सुल्तानपुर, दिसम्बर 26 -- चांदा, संवाददाता। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के अहिरौला गांव में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से एक गरीब परिवार के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से सुरेंद्र निषाद पुत्र ईश्वर दीन निषाद के घर में रखा घरेलू सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग लगने से घर में रखी तीन साइकिलें, खाने-पीने का सामान, कपड़े, बिस्तर सहित अन्य जरूरी घर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। इसके अलावा पशुओं के लिए रखा गया चारा भी काफी मात्रा में जल गया, जिससे परिवार को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि पूरा परिवार दहशत में आ गया, हालांकि गनीमत रही कि घर में रखा गैस सिलेंडर नहीं फटा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही सुबह लेखपाल प्रवीण कुमार एवं ग्राम प्रधान शेर बहादुर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिय...