मेरठ, अक्टूबर 2 -- मेरठ बाबा मनोहर नाथ मंदिर में चल रहे रामलीला मंचन में बुधवार को मेघनाथ वध, सुलोचना प्रसंग और अहिरावण वध का मंचन किया गया। मंचन में जब रावण को पता चला कि संजीवनी बूटी से लक्ष्मण जीवित हो गए तो वह सीधा कुंभकरण के पास गया। रावण ने कुंभकरण की बुद्धि भ्रष्ट कर दी। वह लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ। इसके बाद रावण ने मेघनाद को भेजा। लक्ष्मण-मेघनाद का युद्ध हुआ। अंत में मेघनाद वीर गति को प्राप्त हुआ। अहिरावण का वध हनुमान जी ने किया। अहिरावण वध होते ही रामलीला मंच श्रीराम के जयकारों से गूंज गया। इस दौरान विवेक वाजपेई, एसएन बंसल, एचसी अग्रवाल, मनोज गुप्ता, विपिन गोयल, मुक्त चौधरी, अंकुर प्रजापति, जितेंद्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...