जहानाबाद, सितम्बर 10 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव में जहरीले सांप के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना के संदर्भ में मृतक महिला छठिया देवी के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि वृद्ध महिला अपने घर में सो रही थी और इसी बीच उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। हालांकि परिजनों के द्वारा तत्काल उन्हें पीएचसी घोसी लाया गया। जहां से चिकित्सक ने तत्काल उसे सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने उस वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...