मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाने के मेडिकल ओवरब्रिज के निकट रोड डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर सुमित और रौशन को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। उसे कोर्ट ने स्थाई रूप से फरार घोषित करते हुए परमानेंट वारंट जारी किया है। अहियापुर थानेदार को दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष रुचि दिखाने का आदेश दिया गया है। अहियापुर पुलिस को चार जनवरी 2020 को सूचना मिली कि मेडिकल ओवरब्रिज के पास दरभंगा रोड में आधा दर्जन अपराधी हथियार दिखाकर गाड़ियों को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस दो तरफ से घेराबंदी की। इसमें पुलिस ने गणेशपुर मोहल्ले के नीतेश कुमार उर्फ छोटू, बाड़ा जगन्नाथ के सौरभ कुमार, गायघाट थाने के भूसरा गांव के सुमित कुमार, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के रौशन कुमार और नीरज कुमार क...