मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के भेखनपुर में बाजार समिति के गला व्यवसाय से बाइक सवार चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए। व्यवसायी घनश्याम कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। अपराधी सीसीटीवी में देखे गए हैं। इसके आधार पर अहियापुर थाने की पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है। उनसे पूछता की जा रही है। व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि 22 दिसंबर की रात आठ बजे वह बाजार समिति से घर के लिए चला था। दिनभर की बिक्री के दो लाख रुपये थैला में था। जब वह भीखनपुर स्थित घर पर पहुंचा तो उसी समय दो बाइक से चार अपराधी पहुंच गए। दरवाजे पर ही दोनों ने पिस्टल भिड़ा कर रुपये भरा थैला छीन लिया। बाइक की चाभी भी निकाल कर ले गए। चारों अपराधी दक्षिण दिशा से आए थे। आशंका है कि बाजार समिति से ही रेकी करते हुए आए थे। अप...