मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के रसुलपुर सालिम गांव में सुनसान जगह पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। वह हाफ पैंट और टी शर्ट पहने हुए था। शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं। इससे आशंका है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या कर शव फेंक दिया गया है। जहां से शव मिला है, उससे कुछ दूरी पर कई घर हैं। आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं सका। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया संदिग्ध स्थिति में करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। उसके पास से कोई कागजात भी नहीं मिला, जिससे पहचान हो सके। उसका फोटो व्हाटसएप ग्रुप पर भेजा गया है। बता दें कि रसुलपुर सालिम में ज्यादातर लोग दूसरे इलाके से आकर बसे हैं। इसलिए कोई शव को पहचान नहीं पाया। थानेदार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएसमीएच में 72 घ...