फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- फरीदाबाद। बरनवाल वैश्य समाज ने गुरुवार को महाराजा अहिबरन की जयंती धूमधाम से मनाई। फरीदाबाद के हरकेश नगर में आयोजित समारोह में दिल्ली- एनसीआर में रहने वाले समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती और समाज के पदाधिकारियों ने एकता का संदेश दिया। बरनवाल वैश्य सभा दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुए समारोह की शुरुआत महाराजा अहिबरन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर की गई। पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि आज बहुत ही पावन दिन है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती के साथ क्रिसमस और तुलसी दिवस भी है। इस खास दिन पर बरनवाल समाज का यह आयोजन हो रहा। दिल्ली - एनसीआर में बरनवाल समाज के पास अपनी कोई जमीन नहीं थी। बरनवाल वैश्य सभा के अध्यक्...