जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- बरनवाल मोदी सेवा समिति की ओर से अहिबरण जयंती समारोह सह शोभायात्रा का आयोजन आगामी 26 दिसंबर को किया जाएगा। शोभायात्रा संध्या 5 बजे तुलसी भवन से निकाली जाएगी। कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि अखिल भारतीय बरनवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विजय प्रकाश विशिष्ट अतिथि रहेंगे। आयोजन को लेकर बरनवाल मोदी सेवा समिति जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल के नेतृत्व में नवल किशोर बरनवाल, उमेश प्रसाद बरनवाल, राजकुमार बरनवाल, मुरारीलाल बरनवाल और सुनील कुमार बरनवाल ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर उन्हें समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...