सिमडेगा, अक्टूबर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जिलेवासियों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बताए आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। मौके पर दोनों अधिकारियों ने कहा कि अहिंसा दिवस हमें सत्य और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय और अहंकार पर विनम्रता की जीत का प्रतीक है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की बातक ही। मौके पर डीसी ने स्वच्छता महोत्सव की सफलता पर जिले के स्वच्छता कर्मिय...