मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- अहरौरा (मिर्जापुर)। लगातार बारिश के चलते अहरौरा जलाशय के खुले 12 गेट में रविवार को सुबह 11 गेट बंद कर दिए गए। जबकि एक गेट को दो फुट से खोलकर 350 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर पानी की निकासी की जा रही है। वहीं जरगो जलाशय के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। बांधों से पानी की निकासी बंद होने से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। अहरौरा बांध के अवर अभियंता ओमप्रकाश राय ने बताया कि पिछले तीस घंटे से बरसात बंद है। बांध मे पानी का आवक काफी कम हो गया है। इसलिए मात्र एक गेट खोलकर 350 क्यूसेक प्रति सेकेंड की गति से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। रविवार दोपहर 12 बजे बांध का जलस्तर 360.01 रिकार्ड किया गया। कुल मिलाकर स्थिति समान्य बताई है। इसी तरह से जरगो जलाशय के जेई अजीत पटेल ने बताया कि बांध से 222.88 मिलियन क्यूबिक...