गाजीपुर, जून 14 -- गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सकलेनाबाद स्थित कैंप कार्यालय पर अहमदाबाद हवाई दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शोक सभा कर मृतक परिवार को सरकार से एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ प्रत्येक परिवार में एक नौकरी देने की मांग की। साथ ही इसकी निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि ये बहुत ही हृदय विदारक दुर्घटना थी। इस दौरान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, रविकांत राय, जनक कुशवाहा, अजय सिंह, चंद्रिका सिंह, राजीव कुमार सिंह, हामिद अली, ज्ञान प्रकाश सिंह, सुमेर कुशवाहा, राम नगीना पांडे, जेपी पांडे, राशिद भाई, आशुतोष गुप्ता, कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, रईस अहमद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...