अहमदाबाद, जून 12 -- गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। 242 यात्रियों को लेकर टेक आउफ करने वाला विमान रिहायशी इलाके में गिर गया। हादसे में कितने लोग हताहत हुए और कितने बचे इसकी जानकारी मिलनी बाकी है एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787 एयरक्राफ्ट में 300 यात्रियों की क्षमता होती है। अहमदाबाद से गुरुवार को उड़े विमान में 242 यात्री सवार थे। एक बजकर 39 मिनट पर यह विमान उड़ा था। तुरंत बाद एटीसी को कॉल आया और इससे पहले कि कोई कदम उठाया जाता विमान गिर पड़ा। यह भी पढ़ें- अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी थे सवार हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि विमान काफी कम ऊंचाई पर उड़ रहा है और अचानक इमारतों की बीच गिर पड़त...