मऊ, अगस्त 28 -- मऊ। अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करने वाले 23 वर्षीय युवक की मंगलवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान मौत हो गई। युवक बिहार के छपरा जिले के बनियापार क्षेत्र के नगडीहा का रहने वाला था। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं रेलवे पुलिस ने घटना को लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। रेलवे पुलिस के अनुसार बिहार के छपरा जिले के बनियापार क्षेत्र के नगडीहा निवासी 23 वर्षीय सतीश अहमदाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। मंगलवार को वह अहमदाबाद से छपरा अपने घर ताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर आ रहा था। इसी दौरान ट्रेन में ही उसकी तबीयत खराब हो गई, तबीयत खराब होने पर साथ में यात्रा कर रहे लोगों ने रेलवे टीम ने मदद मांगी। ट्रेन ज्यों ही मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे मऊ जंक्शन पर पहुंची रे...