नई दिल्ली, जून 12 -- मणिपुर की केबिन क्रू नगनथोई शर्मा को बार-बार फोन करते रहे परिजन एयर इंडिया का जो विमान हादसे का शिकार हुआ उस पर मणिपुर की रहने वाली नगनथोई शर्मा भी क्रू मेंबर के रूप में सवार थीं। हादसे से ठीक पहले उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को संदेश भेजकर कुछ ही देर में लंदन के लिए उड़ान भरने की सूचना दी थी। हादसे के बाद से परिजन लगातार उनका फोन मिलाते रहे लेकिन फोन पर घंटी तो जा रही थी मगर, कोई जवाब नहीं मिल रहा था। रिश्तेदार के.खंजीता ने कहा कि फोन पर इंटरनेट शाम छह बजे तक चालू था। हादसे में केरल की नर्स के परिवार के सपने में जल गए एयर इंडिया के विमान में केरल की 39 वर्षीय नर्स रंजीता गोपाकुमार भी सवार थीं। रंजीता काफी समय से यूके में नर्स के रूप में काम कर रही थीं। चार दिन पहले ही वह केरल में अपनी सरकारी नौकरी की औपचारिकताएं पूरी ...