अहमदाबाद, जनवरी 15 -- अवैध इमारतों, कॉलोनियों और दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई तो आपने खूब देखी होगी,लेकिन क्या आपने कभी किसी गगनचुंबी इमारत पर बुलडोजर ऐक्शन देखा है? आपका जवाब न में ही होगा लेकिन इससे परे गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से आया एक वीडियो आपको चौंका सकता है। यहां कालूपुर रेलवे स्टेशन के पास सारंगपुर इलाके में, एक 8 टन वजनी JCB मशीन को 10 मंजिला ऊंची पानी की टंकी के ऊपर चढ़ा दिया गया। वजह उस पानी को टंकी को तोड़ना था। बुलडोजर की इस अनोखी कार्रवाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना एक दिन पहले की है। इस ऊंची टंकी के ऊपर खड़ी JCB मशीन का ड्रोन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह पानी की टंकी लगभग 75 साल पुरानी है। इसे तोड़ने का काम पिछले साल दिसंबर में शुरू किया गया था। अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने इस काम के दौरान सु...