अहमदाबाद, दिसम्बर 31 -- 1 जनवरी से अहमदाबाद से ट्रेन पकड़ने वालों के लिए जरूरी खबर है। पश्चिमी रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन में 1 जनवरी, 2026 से ट्रेनों की एक नई समय-सारणी (Time-table) लागू की जाएगी। इस नए शेड्यूल के तहत कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है, जिससे वे अपने गंतव्य तक मौजूदा समय से पहले पहुंच सकेंगी। अहमदाबाद डिवीजन से गुजरने वाली 85 ट्रेनों की गति में सुधार किया गया है। कुल 23 ट्रेनों के यात्रा समय में 5 से 40 मिनट तक की कटौती की गई है। बेहतर परिचालन क्षमता के कारण पैसेंजर ट्रेनों के चलने का समय कम हो गया है, जिससे यात्रियों का सफर अब और छोटा और सुखद होगा। नई समय-सारणी (टाईम-टेबल) के अनुसार, अहमदाबाद डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के समय में ये महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। कुल 110 ट्रेनों का समय बदला गया है। अब ये ट्रेनें अपन...