अहमदाबाद, अगस्त 26 -- अहमदाबाद एयरपोर्ट के कर्मचारियों को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने दुबई से आए एक विमान में अवैध रूप से लाया जा रहा करीब दो करोड़ रुपए मूल्य का लगभग दो किलो सोना जब्त किया। यह सोना विमान के शौचालय में छुपाकर रखा गया था और पेस्ट के रूप में दो पाउच के अंदर रखा हुआ था। एयरपोर्ट का AIU (एयर इंटेलिजेंस यूनिट) स्टाफ जब विमान की गहन तलाशी ले रहा था, उसी दौरान उन्होंने टॉयलेट में संदिग्ध रूप से वहां रखे दो पाउच में यह सोना मिला। इस मामले के सामने आने के बाद एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने तस्करों द्वारा सोने की तस्करी के लिए इस नई तरह की तरकीब को अपनाने की बात कही है, जिसमें विमान के शौचालयों को ड्रॉप-ऑफ पॉइंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही कस्टम विभाग की टीम ने दो यात्रियों से करीब 8 लाख रुपए की विदेशी सिगरे...