अहमदाबाद, दिसम्बर 25 -- अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश मशहूर रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से गुजरात में जिस तरह बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है, उससे कहा जा सकता है कि गुजरात बुलडोजर कार्रवाई में उत्तर प्रदेश से पीछे नहीं है। इस मामले में अहमदाबाद निगर निगम भी काफी आगे है। ताजा मामले में एएमसी के एस्टेट-टीडीओ विभाग ने शहर के थतलेज में 25 घरों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। टीडीओ ने यह कार्रवाई थलतेज के स्नेहांजलि सोसाइटी के घरों पर की है। आइए जानते हैं कि एएमसी ने यह बुलडोजर कार्रवाई क्यों की है। मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम ने इन घरों को तोड़ने से पहले नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलने के बाद इन घरों के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। विरोध प्रदर्शन का नगर निगम पर इतना ही असर ह...