अहमदाबाद, जून 14 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश में विमान सवार 242 यात्रियों में केवल एक को छोड़कर, सभी की मौत हो चुकी है। प्लेन बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर गिरा था, इसके चलते कई अन्य लोगों जैसे- डॉक्टर, स्टूडेंट, कर्मचारी या अन्य की भी मौत हुई है। बचाव दल द्वारा शवों की खोजबीन जारी है। आज शनिवार को एक और शव के मिलने की खबर है।विमान के किस हिस्से में मिली डेड बॉडी बचावकर्मियों ने शनिवार को एयर इंडिया AI-171 विमान के पिछले हिस्से के मलबे से एक और शव बरामद किया। अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव संभवतः बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के पिछले हिस्से यानी टेल (पूंछ) में फंसा हुआ था, जो मेघानी नगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज के पास डॉक्टरों के छात्रावास की छत पर फंसा हुआ था।इन देशों के नागरिक भी विमान में सवार थे दुर्भाग्यपूर्ण एयर इंडिया विमान ...