अहमदाबाद, जून 13 -- अहमदाबाद में गुरुवार की दोपहर क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई। एक को छोड़कर सभी यात्री, पायलट और क्रू के अन्य सदस्य हादसे का शिकार हो गए। लंदन के लिए उड़े इस विमान में यात्रा कर रहे सिर्फ एक शख्स विश्वास रमेश ही भाग्यशाली रहे जो जिंदा बच निकलने में कामयाब रहे। ब्रिटिश नागरिक विश्वास की किस्मत ही नहीं फुर्ती और हिम्मत की भी तारीफ हो रही है। विमान हादसे के बाद विस्फोट से पहले ना सिर्फ वह तेजी से भाग निकले बल्कि पिता को वीडियो कॉल करके विमान के क्रैश होने और खुद के बचने की सूचना भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...