अहमदाबाद, जून 12 -- गुजरात के अहमदाबाद में आज गुरुवार को एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया है। इसका नाम बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान एआई 171 है। इसमें पायलट, क्रू मेंबर सहित कुल 242 यात्री सवार थे। इस भयावह हादसे में केवल एक यात्री के बचने की खबर आ रही है। लंदन जाने वाली यह उड़ान कोडशेयर समझौते के तहत सिंगापुर एयरलाइंस के साथ साझेदारी में चलाई गई थी। जानिए विमान की खासियत समेत तमाम अहम बातें।2013 से दे रहा सेवाएं, सुरक्षा रिकॉर्ड बेहद मजबूत अहमदाबाद दुर्घटना में शामिल विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था। इसे VT-ANB के तौर पर रजिस्टर किया गया था। यह विमान दिसंबर 2013 से अपनी सेवाएं दे रहा था। यह एयर इंडिया के बेड़े में 27 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में से एक है। रॉयटर्स के मुताबिक, बोइंग का 787 जेट विमानों की एक नई सीरीज है। इसका सुरक्षा रिक...