अहमदाबाद, जून 21 -- अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद विमान हादसे को लेकर जांच चल रही है। अब विमानन सुरक्षा नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया को अपने तीन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है। इसमें एक डिवीजनल उपाध्यक्ष भी शामिल है। इन्हें क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाया जाना चाहिए। विमानन नियामक ने कहा कि उसने तीन अधिकारियों की पहचान सीधे तौर पर जिम्मेदार के रूप में की है। डिवीजनल उपाध्यक्ष, चूरा सिंह; मुख्य प्रबंधक- संचालन निदेशालय में, चालक दल की समय- सारिणी पिंकी मित्तल; और चालक दल की समय-सारिणी योजना बनाने वाली पायल अरोड़ा शामिल हैं । डीजीसीए ने 20 जून को अपने आदेश में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन को बिना देरी किए इन अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही श...