नई दिल्ली, जून 12 -- अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद भारत में हुए विमान हादसे पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। हवाई जहाज के आपस में टकराने से लेकर खराब मौसम की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं और टेबलटॉप हवाई अड्डों पर रनवे ओवरशूट तक देश ने पिछले दशकों में कई त्रासदियों को देखा है। आएए नजर डालते हैं भारत के विमानन इतिहास में सबसे विनाशकारी हवाई दुर्घटनाओं पर: एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 1344 (2020): कोविड-19 महामारी के दौरान वंदे भारत प्रत्यावर्तन मिशन के तहत संचालित एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 1344, 7 अगस्त 2020 को कोझिकोड (कालीकट) हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गई। भारी बारिश के बीच विमान गीले टेबलटॉप रनवे से फिसलकर एक घाटी में गिर गया और दो हिस्सों म...