कौशाम्बी, जनवरी 25 -- सिराथू रेलवे स्टेशन के करीब ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत जल्दबाजी के कारण हुई। इन्होंने प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए निर्धारित पुल के बजाय रेलवे लाइन पार करने का शॉर्ट कट रास्ता अपनाया। तभी बीकू एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में दोनों आ गईं। बेटे अहद ने मां के साथ ही बहन के चीथड़े आंखों के सामने उड़ते देखा तो अचेत हो गया। अब शायद ही यह भयावह मंजर कभी वह भुला पाएगा। सैनी थाना क्षेत्र के गौसपुर नवावां गांव निवासी बानो बेगम की बुआ कानपुर के चमनगंज में रहती हैं। वह बेटी हमीरा और बेटे अहद समेत अन्य परिवारीजनों के साथ बुआ के यहां वैवाहिक समारोह में जा रही थीं। सभी ऑटो से सिराथू स्टेशन पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिवार प्लेटफॉर्म पर मेमो ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था। सुबह 8:30 बजे ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने...