रुडकी, दिसम्बर 25 -- मंगलौर, संवाददाता। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी पीरपुरा, मंगलौर के मैदान पर गुरुवार को खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अस्मिता महिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी की अध्यक्ष नीशू राठी ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य करते हुए महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ा रही हैं। महिलाएं निडर होकर देश की सेवा कर रही हैं, निश्चित रूप से आज की यह प्रतियोगिता महिला खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...