बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं, संवाददाता। प्रसूताओं के लिए बनी जिला महिला अस्पताल की सौ बेड बिल्डिंग समस्याएं दे रही है। चार मंजिला बिल्डिंग में लिफ्ट चलती नहीं है और कर्मचारी तैनात रहना नहीं चाहते हैं। इसीलिए आए दिन प्रसूताओं को दिक्कत होती है। एक बार फिर से प्रसूता को दिक्कत हुई है। अगर लिफ्ट संचालित होती और स्ट्रेचर ले जाने को गार्ड व वार्ड ब्बाय तैनात होता तो प्रसूता लेवर रूम तक पहुंच सकती। जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट हमेशा खराब ही रहती है अगर सही भी होती है तो एक-दो दिन के लिए ही होती है। इसकी वजह से गर्भवतियों को काफी दिक्कत होती है जो लेबर रूम तक पहुंचने में सक्षम नहीं होती हैं और उनको जीने से ऊपर ले जाया जाता है। गर्भवती महिलाओं को जीना चढ़ने में दिक्कत होती है। हर प्रसूता को यहां तो तीमारदार ही ले जाते हैं। महिला अस्पताल में दो-दो...