कन्नौज, सितम्बर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के हाइवे किनारे एक गेस्ट हाउस में बिना किसी परमीशन के स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल संचालित मिला। यहां जब टीम जांच करने पहुंची, तो वहां मरीजों का मेला सा लगा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के दौरान वहां तमाम अनियमितताएं मिलीं। शिविर के लिए न तो उनके पास परमीशन थी। ऐसे में सोमवार को एसीएमओ ने पुन: मौके पर जाकर जांच की। इसके बाद अस्पताल संचालक को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। ऩगर के जीटी रोड हाइवे पर एक पेट्रोलपंप के पास संत गेस्ट हाउस में फिजियोथेरेपी शिविर के आयोजन चल रहा था। लोगों द्वारा वहां हो रही धांधली की शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा से...