रामपुर, जनवरी 15 -- क्षेत्र के रायपुर चुन्नावाला गांव निवासी एक गर्भवती महिला को करीब 16 दिन पहले उक्त निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि भर्ती के बाद से ही महिला की तबीयत बिगड़ती रही। हालत गंभीर होने पर स्टाफ ने रेफर कर दिया। परिजन महिला को उत्तराखंड के बाजपुर ले गए, जहां से काशीपुर रेफर किया गया। काशीपुर में जांच के दौरान चिकित्सकों ने गर्भस्थ शिशु की मौत की पुष्टि की। घटना के बाद परिजन स्वार लौटे और नर्सिंग होम पहुंचकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अगले दिन स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. देवेश चौधरी ने टीम के साथ छापेमारी की, लेकिन तब तक संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो चुका था। बाद में स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम को सील कर दिया था। आरोप है कि करीब 15 दिन बाद नर्सिंग होम ने फिर स...