भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े निजी अस्पतालों के लिए शनिवार को शहर के एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति यानी बीएचएसएस एवं सेंटर फॉर हेल्थ पॉलिसी-एशियन डेवलेपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएचपी-एडीआरआई) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में निजी अस्पतालों के लिए 'एंटी-फ्रॉड एंड क्वालिटी डॉक्यूमेंटेशन के बारे में बताया गया। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के निदेशक ऑपरेशन डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े अस्पतालों को धोखाधड़ी निरोधक उपायों से मजबूत करते हुए उन्हें गुणवत्ता दस्तावेजीकरण को सुदृढ़ करते हुए स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइंस एवं हेल्थ बेनिफिट पैकेज के अनुपालन को सुनिश्चित करना है। मु...