हमीरपुर, नवम्बर 12 -- 0 शिकायत के बाद एसडीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण 0 निरीक्षण के दौरान डेंटल डॉक्टर अनुपस्थित, गंदगी मिली फोटो-31- सरकारी एंबुलेंस की जानकारी लेते एसडीएम अभिमन्यु कुमार। राठ, संवाददाता। सरकारी अस्पताल में एक्स-रे न होने की शिकायत पर बुधवार को एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। एसडीएम को डेंटल महिला डॉक्टर अनुपस्थित मिली और वार्ड में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। बुधवार को एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही अस्पताल स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि डेंटल महिला डॉ.सुरभि यादव अनुपस्थित मिली है। इमरजेंसी वार्ड में गंदगी होने पर अधीक्षक डॉ.अखिलेश कुमार सिंह को निरंतर साफ सफाई कराये जाने के लिए आदेशित किया गया है।...