धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने अपने आवासीय कार्यालय में धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चोरी गए नवजात के पिता सलीकराम मरांडी से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। डीसी ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए जल्द ही कार्ययोजना बनाई जाएगी। वहां की सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। डीसी ने कहा कि अस्पताल से नवजात शिशु चोरी होना अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा नोडल पदाधिकारी सह वरीय प्रबंधक से बात की। साथ ही कहा कि सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी कोई भी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। मुलाकात के दौरान डीसी ने नवजात के पिता एवं उनके रिश्तेदारों को गर्म कपड़े एवं कंबल भी प्रदान किए। मौके पर रमेश टुडू, नवजात के...