जामताड़ा, नवम्बर 3 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित सात बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जामताड़ा शहर के गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने किया। मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि जब से इरफान अंसारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बने हैं, तब से झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री केवल झूठा श्रेय लेने में माहिर हैं। जामताड़ा जिला उनका गृह क्षेत्र होते हुए भी यहां स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। नारायणपुर से लेकर नाला तक हर जगह बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि चाईबासा में सात थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी ...