गोपालगंज, जनवरी 19 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। मॉडल सदर अस्पताल की ओपीडी वार्ड में सोमवार को महिला गार्ड और एक आशा कार्यकर्ता के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बाद में अन्य सुरक्षा कर्मियों के पहुंचने पर आशा कार्यकर्ता को पकड़कर गार्ड सुपरवाइजर के हवाले कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को सदर प्रखंड की एक आशा कार्यकर्ता किसी महिला मरीज को डॉक्टर से दिखाने के लिए ओपीडी आई थी। बिना ड्रेस में होने के कारण महिला गार्ड ने जब उसके प्रवेश पर रोक लगाई तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।महिला गार्ड का कहना है कि रोकने पर आशा कार्यकर्ता अपशब्दों का प्रयोग करने लगी और उससे उलझ गई। इसके बाद महिला गार्ड ने मॉडल सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात अन्य गार्डों की मदद से उसे...