गंगापार, जून 10 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया और कार्रवाई की मांग की। हंडिया कस्बा निवासी संजीव की पत्नी अर्चना गर्भवती थीं। हालात खराब होने पर परिजनों ने उन्हें कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक के गलत इलाज के चलते रक्तस्राव हो रहा था। चिकित्सक रक्तस्राव को रोकने में असफल रहे। हालत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल संचालक डॉ. अनवर अली ने अंदावा स्थित एक निजी अस्पताल में भेज दिया। संजीव ने पुलिस को बताया कि अस्पताल में भर्ती करने के दौरान मेरी पत्नी की मौत हो गई। चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की...