मधुबनी, नवम्बर 24 -- जयनगर। जयनगर के राजपुताना टोल स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के समीप संचालित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत मामले में चिकित्सक, महिला के पति, सांस, ससुर पर एफआईआर दर्ज हुआ है। पुलिस ने पति गौरव कुमार साह उर्फ गुड्डु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एफआईआर मृतका ज्योति कुमारी के भाई रूपेश कुमार ने दर्ज करायी है। जो बासोपट्टी निवासी उपेन्द्र प्रसाद के पुत्र है। जिसमें पति गौरव कुमार उर्फ गुड्डु तथा उनके पिता सत्यनारायण साह,मां मंजु देवी पर दहेज के लिए पूर्व से प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 6 वर्ष पुर्व शादी में 10 भर सोना का आभुषण गिफ्ट किये थे। यह लोग पुन: 10 लाख की मांग रखे थे। एक पुत्री भी है। भाई ने आरोप लगाया कि उनकी बहन गर्भवती हुयी। जिसे 27,अक्...