हापुड़, सितम्बर 17 -- नगर के गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में बुधवार सुबह एक रोगी की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने परिजनों के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। वहीं अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया है। हंगामे और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट की सूचना मिलने पर हापुड़ देहात और हापुड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य वायरल वीडियो कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक के पुत्र ने अस्पताल के तीन-चार अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला शक्ति नगर निवासी नरेश चंद शर्मा (60 वर्षीय ) की बुधवार की सुबह को अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें चक्कर आने लगे।...