लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। लोकबंधु और बीकेटी के रामसागर मिश्र अस्पताल में तीमारदारों से अपील की गई कि वह परिसर में प्लास्टिक बैग का उपयोग न करें। लोकबंधु निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता, सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित व एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने परिसर में पौधे लगाए। डॉ. अजय शंकर ने परिसर में मौजूद तीमारदारों से कहा कि वह प्लास्टिक की पन्नी में चाय, फल, चाय व पानी के गिलास आदि न लाएं। झोले का अधिक से अधिक उपयोग करें। क्योंकि वह चाय, फल आदि के लिए उपयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक को अधिक मात्रा में रोजाना इकट्ठा किया जाता है। इससे परिसर में बहुत अधिक प्रदूषण फैलता है। बीकेटी आरएसएम के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि परिसर में पौधे लगवाए गए। तीमारदारों से अपील की गई कि वह परिसर में प्लास्टिक का प्रयोग कतई न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...