चंदौली, जनवरी 23 -- पीडीडीय नगर, संवाददता अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हास्पिटल में भर्ती प्रसूता की शुक्रवार की भोर में मौत हो गई। मौत के बाद मृतका के भाई मोनू ने गलत सुई लगाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर काफी नोकझोंक हुई लेकिन बाद में मामला शांत करा लिया गया। अभी कोई तहरीर थाने पर पीड़ित परिवार की ओर से नहीं दी गई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर निवासी 28 वर्षीय पिंकी की शादी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में हुई थी। 19 जनवरी को उसे प्रसव पीड़ा होने पर घर वालों ने अलीनगर स्थित एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उसे एक बेटा हुआ था। बच्चा स्वस्थ है। इसी बीच बीते गुरुवार की रात प्रसूता को सिर और शरीर में तेज दर्द होने लगा। इसकी शिकायत पर अस्पताल के चिकित्सक ने दर्द की सुई लगाई। इसके बाद शुक्रवार की भोर में उसकी मौत हो ...