गोंडा, अगस्त 24 -- गोण्डा, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं के लिए पर्याप्त बेंच तक नहीं है, जिसके कारण महिलाओं को फर्श पर बैठना पड़ रहा है। यही नहीं पर्चा बनवाने से लेकर दवा लेने तक में उन्हें लाइन में लगना पड़ता है। इन्हीं अव्यवस्थाओं का फायदा उठाकर आशा बहुएं उनसे रुपए ऐंठ लेती हैं। महिलाओं ने अस्पताल में सुविधाएं बढाए जाने की मांग की है। जिले की आधी आबादी इलाज व प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल आती है। सीएचसी पर महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने से वहां से महिलाओं को महिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है, जिसके कारण यहां भीड़ बहुत अधिक हो जाती है। सुबह से ही पर्चा बनवाने के लिए लाइन लग जाती है। महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, यहां तक कि महिलाओं को बेंच तक नसीब नहीं हो प...