बस्ती, जुलाई 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपया हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नौकरी न लगने पर जब पैसा वापस मांगा तो जान से मारने की धमकी दी गई। नगर थाना पुलिस ने एसपी के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नगर थानाक्षेत्र के चौबाह निवासी अजीत उपाध्याय ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी सचिन गौड़ ने अस्पताल में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बाद नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख बीस हजार रुपये की मांग की। इसमें से 31 हजार रुपये बैंकिंग के जरिए व 39000 रुपये राहुल शर्मा व अखिलेश शर्मा निवासीगण बगही थाना नगर जनपद बस्ती के सामने दिया। इस तरह कुल 70 हजार रुपये एडवांस दे दिया। नौकरी न मिलने पर रुपया वापस मांगने पर विपक्षी ने केवल आठ हजार रुपया वापस किया। शेष रुपया मांगने पर अपशब्द कहत...