बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- अस्पताल में नहीं हैं ह्रदय रोग विशेषज्ञ, भटकना पड़ रहा रोगियों को बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर समेत अन्य अस्पतालों में ह्रदय रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। इस कारण ह्रदय रोगियों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। रोगियों को इलाज के लिए निजी क्लीनिकों या बड़े शहरों में जाना पड़ता है। इसमें समय और पैसों की काफी बर्बादी होती है। गरीब परिवर के रोगी तो इलाज के लिए बाहर तक नहीं जा पाते हैं। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि यहां ह्रदय रोग विशेषज्ञ का पद स्वीकृत नहीं है। बावजूद रोगियों की सुविधा के लिए महीना में एक बार मेदांता हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ आकर उनकी जांच व इलाज करते हैं। गंभीर रोगियों का मेदांता में इलाज की व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...