संवाददाता, सितम्बर 18 -- यूपी के प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल में जिस नर्सिंग ऑफिसर 29 वर्षीय शिव दुलारी के जिम्मे मंगलवार की रात वार्ड नंबर-12 में 40 मरीजों की देखरेख की जिम्मेदारी थी उसी की जान अस्पताल बचा नहीं पाया। अचानक तबीयत बिगड़ी और 30 मिनट के अंदर पति के सामने ही सांस थम गई। पत्नी को बचाने के लिए पति सुनील कुमार खुद स्ट्रेचर लेकर वार्ड से आईसीयू तक दौड़ते रहे। नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी पर मौत के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। आईसीयू में सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण दवाओं का रिएक्शन है। मामले में जानकारी के अनुसार भदोही के वीरमपुर गांव की रहने वाली शिव दुलारी 2022 बैच की नर्सिंग ऑफिसर थीं। वे दो माह से परिवार के साथ अस्पताल परिसर में बने क...