लखीसराय, जून 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले मरीज को अब सदर अस्पताल में चिकित्सक परामर्श के अनुसार ही दवा का पूरा डोज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें मामूली व सीजनल वायरस से पीड़ित मरीज को 10 दिन, गंभीर रोग से पीड़ित जिनका नियमित दवा सेवन होता है जैसे बीपी और शुगर का एक माह एवं गर्भवती महिला को न्यूनतम तीन या अधिकतम पूरे छह माह का डोज एक साथ दिया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सदर अस्पताल में यह सुविधा लागू होने से मरीज को अब चिकित्सक परामर्श के बाद दूसरी कॉल पर ही अस्पताल आना होगा। चिकित्सक कॉल दवा के बिना मरीज या परिजन को अब सदर अस्पताल आने से राहत मिलेगा। ज्ञात हो इसके पहले टीबी पीड़ित को सदर अस्पताल में चिकित्सक परामर्श के बाद भी दवा काउंटर से किसी भी मरीज को अ...