गढ़वा, अगस्त 21 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की मनमानी के कारण चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने से इलाज की उम्मीद लिए पहुंचे मरीज बैरंग लौट रहे हैं। यह स्थिति आमतौर पर हर दिन हो रही है। उससे लोगों के आक्रोश है। अस्पताल में दो एमबीबीएस चिकित्सक होने के बाद भी यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र के मरीज बीमारियों का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। चिकित्सक नहीं मिलने से उन्हें बिना इलाज कराए ही घर वापस लौटना पड़ा। बताया जाता है कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रतिमा कुमारी 18 अगस्त से ही ट्रेनिंग पर हैं। वहीं डॉक्टर मनोज कुमार दास योगदान के बाद से ही अस्पताल नहीं पहुंचे। अस्पताल के अन्य चिकित्सकों की स्थिति में भी कमोबेश ऐसी ही है। अस्पताल क...