बिजनौर, जनवरी 14 -- महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सालय, बिजनौर से सम्बद्ध 200 बेडेड अस्पताल में आग लगने की सूचना पर डॉक्टर से लेकर नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ तक दौड़ पड़ा। अग्निशमन की गाड़ियों से पानी की धार छोड़ी जाने लगी। आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए। बाद में मालूम हुआ, कि आग लगने की दशा में बचाव को फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। मेडिकल कालेज के नव निर्मित 200 बेडेड अस्पताल भवन में मंगलवार को फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या डा. उर्मिला कार्या ने बताया कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर आग जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए इस प्रकार के अभ्यास अत्यंत आवश्यक हैं। मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल परिसर में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, कर्मचार...