पीलीभीत, अगस्त 27 -- पूरनपुर। निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट दिखाई दे रहा है। मामले में सीएमओ के आदेश पर एमओआईसी ने अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस भी साथ रही तकि जांच में बाधा न आ सके। जांच के बाद संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन मे जवाब मांगा गया है। कस्बा माधोटांडा स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार को एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने गलत उपचार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से परिजनों से सांठगांठ कर शव को भिजवा दिया गया था। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मौत काफी वायरल हुई थी। इसपर सीएमओ ने एमओआईसी को मौके पर जाकर जांच करने और कार्रवाई की बात कही थी। सीएमओ के आदेश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने पुलिस टीम के साथ अस्पताल जाकर ...