गाजीपुर, जनवरी 19 -- खानपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में खड़े चार पुराने एम्बुलेंस में सोमवार को आग लग गया। देखते ही देखते एम्बुलेंस जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी बताई गई। अधीक्षक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में चार बेकार पड़े एम्बुलेंस को खड़ा किया गया था। जहां बिजली के तारों में अक्सर स्पार्क होता रहता है। बिजली तारों से निकली चिंगारी नीचे रखे एम्बुलेंस पर गिर पड़े। जिससे पास में खड़े एक एम्बुलेंस में आग लग गई। बिजली तारों में करंट की वजह से आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक चारों एम्बुलेंस में आग पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की मदद से एक घण्टे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...