महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन 50 शैय्या के क्रिटिकल केयर अस्पताल का निरीक्षण किया। ग्रीन जोन, लिफ्ट लॉबी, एग्जामिनेशन रूम, आईसीयू कक्ष, आइसोलेशन कक्ष आदि को देखा। निर्माण में देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए अस्पताल का कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण करने और संबंधित कॉन्ट्रैक्टर पर विलंब शुल्क अधिरोपित करने का निर्देश दिया। उन्होंने फायर फाइटिंग, विद्युत संबंधी कार्य, जल संयोजन आदि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने को निर्देशित किया। सीएमएस को भवन निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए जिलास्तरीय तकनीकी समिति के गठन कराने का निर्देश दिया। विद्युत संयोजन के संदर्भ में सहायक अभियंता यूपीपीसीएल को 33 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया। कहा कि ट्रांसफार्मर लगवाने क...