अंबेडकर नगर, सितम्बर 19 -- अम्बेडकरनगर। कटेहरी ब्लाक के नसीरपुर एवं औरंगनगर स्थित पीएचसी तक पहुंचने के लिए मरीजों को कीचड़ व जलभराव का सामना करना पड़ता है। आज इस पीएचसी को एक किता पिच मार्ग नहीं नसीब हो सका। बारिश होने पर अस्पताल तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है, जिससे मरीजों को उठा कर ले जाना पड़ता है। पक्के रास्ते के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही है लेकिन जनप्रतिनिधि व विभाग उदासीन बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...