बिहारशरीफ, दिसम्बर 26 -- अस्पताल चौक पर सुबह-शाम दुकान लगाने की मांगी अनुमति फुटपाथ संघर्ष मोर्चा ने उपनगर आयुक्त शम्स रजा को सौंपा ज्ञापन बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को उपनगर आयुक्त शम्स रजा को ज्ञापन सौंपकर फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ने से पहले वेंडिंग जोन बनाने की मांग की। मोर्चा ने अस्पताल चौक पर दुकानदारों को सुबह और शाम के वक्त दुकान लगाने की अनुमति देने की भी वकालत की है। जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने नगर आयुक्त के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि पथ विक्रेता कानून 2014 के तहत सर्वे किए गए दुकानदारों को पहले वेंडिंग जोन बनाकर दिया जाना चाहिए। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए दुकानदारों को उनके रोजगार स्थल से हटाना कानून का उल्लंघन है। ज्ञापन में अस्पताल चौक के दुकानदारों को सुबह 5 से 10 बजे तक और शाम 5 से रात ...